¡Sorpréndeme!

देखिये गजब की शादी || Petrol Wedding || दूल्हा-दुल्हन को गिफ्ट में मिला पेट्रोल, और गैस सिलिंडर

2021-02-27 8 Dailymotion

चंडीगढ़ में महंगाई के विरोध अलग तरीके से किया गया. इसके तहत एक अनोखी शादी हुई. शादी में दूल्हे को ससुराल पक्ष के लोगों ने गैस सिलेंडर और पेट्रोल उपहार में दिया. जिसके बाद लड़के वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. दूल्हा भी खुशी से अपनी शादी में नाचने और गाने लगा.